Tuesday, April 27, 2010

फहरा दो पताका............

जिंदगी के सवालों से परेशान 
बहुत हो गाया, अब और नहीं 
इस बार बदल कर रहूँगा 
अपनी किस्मत.......
लडूंगा हर कठिनाईयों से
हिमालय के शिखर तक पहुचूँगा 
सारे बंधन तोड़ दूंगा....
चाहे कुछ भी हो जाये
इस बार बदल कर रहूँगा 
फिर धीरे से समझाता है 
अपने को....
ये नहीं मेरी बस की बात 
मैं नहीं बदल सकता
अपनी किस्मत.......
ये सब है ऊँचे महलों वालों की बात
मैं तो ठहरा छोटा सीधा इन्सान 
भूल गाया वह 
किस्मत नहीं किसी की गुलाम 
सबको देती है मौका एक बार 
इसलिए हे किस्मत को कोसने वालों
अब और देर मत करो 
उठो हरहराकर, तोड़ दो सबके भ्रम
कूद पड़ो पल हर पल की जंग में
फहरा दो पताका जीत का
जिंदगी के इस रथ पर....

तेज प्रताप सिंह 'तेज'

6 comments:

  1. सबको देती है मौका एक बार
    इसलिए हे किस्मत को कोसने वालों
    अब और देर मत करो
    उठो हरहराकर, तोड़ दो सबके भ्रम
    कूद पड़ो पल हर पल की जंग में
    फहरा दो पताका जिंदगी के
    इस रथ पर....

    Bade sahi samaypppppe yah rachana padgi...hausla badhanewali..dua karen ki shram viphal na ho

    ReplyDelete
  2. Rachaname itni kashish hai,ki, pun:,pun:padhneka man kiya!

    ReplyDelete
  3. bahut hi sundar josh agaya mushkilon se takra jaane ka...

    ReplyDelete
  4. बहुत सही..अच्छा लगा पढ़कर.

    ReplyDelete
  5. कूद पड़ो पल हर पल की जंग में
    फहरा दो पताका जीत का
    जिंदगी के इस रथ पर....

    यही जीवन की जिजीविषा है....अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete