Saturday, May 15, 2010

चिअर्स को हिन्दी में क्या कहेंगे..........'तेज'. ...

"Cheers" चिअर्स को हिन्दी में क्या कहेंगे.....
आसान सा सवाल है पर मैं फँस गाया इस चिअर्स के चक्कर में. हुआ ये की मैं कुछ अंग्रेज दोस्तों के साथ रात का खाना खाने बाहर गाया. लोगों ने झट से सोमरस (बियर ) का आर्डर कर दिया. अब क्या था कहने की देर थी की सोमरस सामने थी. लोगों ने हाला को हाथ से छुआ फिर बोले प्रोस्ट "prost" (चिअर्स को जर्मन में). लोंगों ने एक घूँट ही पिया था की मेरे तरफ देख कर बोले, इंडिया में प्रोस्ट को क्या कहते हैं. मुझे तो जैसे सांप ही सूंघ गाया हो, फिर इज्जत बचाने के लिए एकदम से बोल दिया "मस्त", अब आप ही बतायें मरता तो क्या ना करता. भाई साहब "मस्त" ने फिर जाम को ऐसे छुआ की आज तक हर देवाले में जब वो अंग्रेज मेरे साथ होते हैं तो  "मस्त-मस्त" करते हैं.

जाम से जाम टकराता हर अंग्रेज पीनेवाला,
मस्त-मस्त कहकर घूँट पे घूँट पीता मतवाला,  
अब क्यों खुश ना हो मेरी चंचल साकी बाला,
जब फर्क मिटाती अंग्रेजी हिन्दी "मस्त", देवाला

तब से आज तक यही बात सोंच रहा हूँ आखिर "Cheers" चेअर्स को हिन्दी में क्या कहेंगे.....
कृपया करके सुझाव दें...
तेज प्रताप सिंह 'तेज'.

8 comments:

  1. मुस्कुराइए, ख़ुशी मनाईये

    ReplyDelete
  2. भाई सब से पहले तो आप जिन के संग बीयर पीने गये वो अग्रेजं नही, बबेरियन थे, या फ़िर ऒस्त्राईन, ओर जब उन्होने आप को पुछा कि "prost" को हिन्दी मै क्या कहते है... तो इस का सीधा सा जबाब हमारे देश मै इसे नही पीते थे, इस लिये कोई सही नाम नही है हां जगह जगह पर इसे इस प्रकार कहते है, पंजाबी मै चुकला यार, आप की सेहत के नाम, आप की खुशी के नाम, ऎसे सवाल हम से भी बहुत बार पूछे गये है, ओर अब हमारे दोस्त सब समझ गये

    ReplyDelete
  3. han Raj Sir...aap sahi kah rahe hain.
    kafi din baad aaj aap mere blog par aaye..dhanyawaad.

    ReplyDelete
  4. Kah dalna tha, yah angrezi shabd hhhhai,khel hai..hamari bhashame utsaah badhane ke kayi tareeqe hain!chuck de India...taali baja ke!

    ReplyDelete
  5. बड़े भाई ..जहाँ तक हमारा ज्ञान है ,,,'चीअर्स ' शब्द का अर्थ होता है ' आपके स्वागत में '.... /// बाकी कोस-कोस पर भाषा के साथ शब्दों के अर्थ भी बदलते है ..और विदेशो में तो .... जाने क्या-क्या बदल जाता है , सो कोई गलत अर्थ हमने बताया हो तो ..मुसुकुराकर माफ़ कर देना ...

    ReplyDelete
  6. आपको कह देना था कि हमारे यहाँ बीयर सामने आ जाये तो बिना कुछ फट से गटक लेते हैं. :)

    चीयर्स की जगह एक दूसरे से कहते हैं 'मजा करो' या 'खेंचो' और चालू पीना!!

    ReplyDelete
  7. देर से आने के लिए मुआफ करना तेज भाई.. वैसे कुछ-कुछ मेरे जैसी बात पहले ही राज सर कह चुके हैं.. आभार उनका..

    ReplyDelete